Posts

Motivational quotes

Image
कुछ करने की इच्छा वाले व्यक्ति के लिए इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है। सफलता खुशी की चाबी नहीं है। खुशी सफलता की चाबी है। आप जो कर रहे हैं उससे अगर आप प्यार करते हैं, तो आप जरूर सफल होंगे..।। “मैदान में हारा हुआ इंसान,फिर से जीत सकता है, लेकिन मन से हारा हुआ इंसान, कभी नहीं जीत सकता!!” “मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे।” जिंदगी जीना आसान नहीं होता, बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता; जब तक न पड़े हथौड़े की चोट; पत्थर भी भगवान नहीं होता। ” “इतर से कपड़ों का महकाना कोई बड़ी बात नहीं है, मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबू आये!!” रास्ते पर कंकड़ ही कंकड़ हो तो भी एक अच्छा जूता पहनकर उस पर चला जा सकता है.. लेकिन यदि एक अच्छे जूते के अंदर एक भी कंकड़ हो तो एक अच्छी सड़क पर भी कुछ कदम तक चलना मुश्किल है। अर्थात : बाहर की चुनोतियों से नहीं हम अपनी अंदर की कमजोरियों से हारते हैं।
है जिंदगी तो अपने है सुप्रभात

Morning Wishes

Image
जीवन में सब कुछ समझने* *का प्रयास न करें,* *क्योंकि कुछ चीजें समझने*  *के लिए नहीं होतीं, बल्कि* *स्वीकार करने के लिए होती हैं* सुप्रभात * शब्दों का वज़न तो*  *बोलने वाले के भाव पर आधारित है।*  *एक शब्द मन को दुखी कर जाता है*  *और* *दूसरा मन को खुश कर जाता है* *क्योंकि* *हमारी वाणी ही हमारे व्यक्तिव*  *और* *आचरण का परिचय* *कराती है.....* *🌷 सुप्रभात 🌷* * लोगों का आदर*  *केवल उनकी शक्ल या सम्पत्ति*  *के कारण नहीं करना चाहिये*  *बल्कि*  *उनकी उदारता*  *के कारण करना चाहिये  *हम सुरज की कद्र* *उसकी उँचाई के कारण नहीं करते*  *बल्कि*  *उसकी उपयोगिता के कारण करते हैं* । *अतः व्यक्ति नहीं*  *व्यक्तित्व* *आदरणीय है ।*  *🙏🏻🌹 सुप्रभात 🌹🙏🏻 *"शिक्षा" हमें अंगूठे के निशान से हस्ताक्षर तक ले गयी ।* *"टैक्नोलॉजी" हमें हस्ताक्षर से फिर अंगूठे के निशान पर ले आई। *इसलिये* *सब फैसले हमारे नहीं होते,* *कुछ फैसले वक्त के भी होते ह